Chamba. चंबा। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सोमवार को चंबा व भरमौर उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने राज्यपाल को आपदा से हुई क्षति एवं व्यवस्था बहाली को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाएकदमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। दौरे के दौरान राज्यपाल ने पीडि़तों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत समाधान के आदेश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत करियां, कलसूंई तथा धरवाला में क्षतिग्रस्त एनएच और लोथल घार का भी जायजा लिया। राज्यपाल ने धरवाला में त्रिलोचन महादेव मंदिर में पूजा कर प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैय्यर, विपिन परमार, डा. जनक राज, डीएस ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, एसपी अभिषेक यादव व विभागीय एवं राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

