Rudraprayag Bus Accident : रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब 18 यात्रियों से भरी एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर घोलतीर इलाके में अलकनंदा नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। हादसे के समय बस में सवार कुछ यात्री नदी में गिर गए, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस, SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। अब तक आठ घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर राजस्थान के उदयपुर से चारधाम यात्रा के लिए बद्रीनाथ जा रही थी। अलकनंदा नदी में तेज बहाव और भारी बारिश के कारण बस बह गई, जिससे बचाव कार्य में चुनौतियां बढ़ गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। SDRF ने श्रीनगर में डैम के पास और हादसे के स्थान से 40 किमी दूर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, क्योंकि तेज बहाव में यात्री बह सकते हैं।
#WATCH | Uttarakhand | One person dead, seven injured after an 18-seater bus falls into the Alaknanda river in Gholthir of Rudraprayag district. Teamsof SDRF, Police and Administration conduct search and rescue oeprationd
Video source: Police pic.twitter.com/dgdznAc0ck
— ANI (@ANI) June 26, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर अत्यंत दुखद है। SDRF और अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत कार्य किए जा रहे हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मृतकों और घायलों का विवरण-
मृतकों में विशाल सोनी (42, राजगढ़, मध्य प्रदेश) और ड्रिमी (17, सूरत, गुजरात) शामिल हैं। घायलों में दीपिका सोनी (42, राजस्थान), हेमलता सोनी (45, राजस्थान), ईश्वर सोनी (46, गुजरात), अमिता सोनी (49, महाराष्ट्र), सोनी भावना ईश्वर (43, गुजरात), भव्य सोनी (7, गुजरात), पार्थ सोनी (10, मध्य प्रदेश), और चालक सुमित कुमार (23, हरिद्वार) शामिल हैं। लापता यात्रियों में रवि भवसार (28, राजस्थान), मौली सोनी (19, गुजरात), ललित कुमार सोनी (48, राजस्थान), गौरी सोनी (41, मध्य प्रदेश), संजय सोनी (55, राजस्थान), मयूरी (24, गुजरात), चेतना सोनी (52, राजस्थान), चेष्ठा (12, गुजरात), कट्टा रंजना अशोक (54, महाराष्ट्र), और सुशीला सोनी (77, राजस्थान) शामिल हैं।