CUET Result 2025: नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें अकाउंटेंसी/बुक कीपिंग की परीक्षा 2 और 4 जून को पुनः आयोजित हुई, जबकि तमिल और उर्दू भाषा की परीक्षा 4 जून को हुई।
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा। रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालना होगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब विभिन्न विश्वविद्यालय और संस्थान कटऑफ और मेरिट लिस्ट जारी करेंगे। छात्रों को संबंधित संस्थानों के पोर्टल पर कोर्स और कॉलेज चुनने होंगे, जिसके बाद काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी।

