Korba. कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नहर किनारे काम कर रही जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में गिर गई। इस दर्दनाक घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जेसीबी चालक ने पहले वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की थी। लेकिन जब उसने रिवर्स लेने का प्रयास किया तो वाहन असंतुलित होकर नहर में पलट गया। देखते ही देखते जेसीबी पूरी तरह पानी में समा गई। जेसीबी में चालक के साथ एक और युवक मौजूद था, दोनों के पानी के तेज बहाव में बह जाने की आशंका जताई जा रही है।
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। नगर सेना की रेस्क्यू टीम को बुलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल गोताखोरों की मदद से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जेसीबी वाहन भलपहरी निवासी लक्ष्मी कुमार का बताया जा रहा है। पुलिस वाहन मालिक और चालक की पहचान से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं नहर में गिरी जेसीबी को बाहर निकालने का काम भी लगातार जारी है।
शराब के नशे में होने की आशंका
घटनास्थल पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय चालक शराब के नशे में था। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारी इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं।
मोबाइल में कैद हुआ हादसा
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे जेसीबी असंतुलित होकर नहर में गिरती है और देखते ही देखते तेज धारा में बह जाती है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद नहर किनारे रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में पानी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में चालक और युवक का बच पाना मुश्किल है। पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार सर्चिंग कर रही है, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका।