Noorpur. नूरपुर। सोलन और नूरपुर में पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की है। सोलन में पुलिस ने 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्तियों को जब्त किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक मामले में फाइनांशियल इन्वेस्टीगेशन 6.34 करोड़ से ज्यादा की अवैध संंपत्तियों को जब्त किया है। उधर, नूरपुर के भदरोआ में पुलिस ने दो कुख्यात तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो मकानों को ध्वस्त किया है। जानकारी के अनुसार सोलन में जिला पुलिस ने अब तक नशा तस्करी से अर्जित अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच में 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्तियों को जब्त किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि कुनिहार क्षेत्र में काफी सालों से एक कुख्यात नशा तस्कर धनी राम उर्फ गलू सक्रिय था जो कुनिहार, सोलन, अर्की दाड़लाघाट, बिलासपुर व शिमला आदि क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय था। जांच में पाया की आरोपी ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी बहुतायत संपत्ति, जिनमें आलीशान पांच मंजिला मकान का निर्माण, रेस्टोरेंट और होम स्टे का निर्माण और संचालन कॉमर्शियल व्हीकल्स जैसे जीसीबी, टिप्पर और अन्य गाडिय़ां, सोने के गहने और बैंक अकाउंट में कैश आदि की अवैध संपत्तियां अर्जित की है, जो जिला पुलिस द्वारा आरोपी धनी राम की छह करोड़ 34 लाख रुपए से ज्यादा की इन अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया है। आरोपी के बैंक खातों में पिछले कुछ सालों में ही तीन करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन होना पाया है।

