दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 29 अक्टूबर 2025 को मुंबई के दौरे पर रहेंगे, जहां वे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 के तहत आयोजित दो अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी शाम 4 बजे Maritime Leaders Conclave को संबोधित करेंगे और उसके बाद Global Maritime CEO Forum की अध्यक्षता करेंगे। यह आयोजन मुंबई के NESCO Exhibition Centre में हो रहा है। भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें देश-विदेश के प्रमुख समुद्री उद्योगों के प्रतिनिधि, नीति निर्माता और निवेशक शामिल हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत को वैश्विक समुद्री शक्ति के रूप में उभारने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अपने भाषण में सस्टेनेबल ब्लू इकॉनमी, पोर्ट मॉडर्नाइजेशन, हरित ऊर्जा संक्रमण, और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाल सकते हैं। साथ ही वे ‘Maritime India Vision 2047’ के तहत चल रही परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की रूपरेखा भी साझा कर सकते हैं।
इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 का उद्देश्य भारत को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग, ट्रेड और पोर्ट नेटवर्किंग के केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस दौरान विभिन्न MoUs और निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। PMO के अनुसार, मोदी सरकार का लक्ष्य अगले दो दशकों में भारत को ‘Maritime Powerhouse’ बनाना है, जिसके लिए बंदरगाह क्षमता में वृद्धि, नौवहन तकनीक के आधुनिकीकरण और समुद्री सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। कार्यक्रम में विश्व की शीर्ष शिपिंग कंपनियों, पोर्ट ऑपरेटरों और नीति निर्माताओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन भारत की वैश्विक समुद्री कूटनीति और निवेश अवसरों को भी नया आयाम देगा।

