सज्जाद ने बीजेपी के राकेश महाजन को हराते हुए यह सीट जीती है।
Jammu and Kashmir Rajya Sabha elections: जम्मू-कश्मीर। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में से 3 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर बीजेपी को जीत मिली। राज्यसभा सीट नोटिफिकेशन-1 से नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी रमजान ने चुनाव जीता है। वहीं, नोटिफिकेशन-2 से सज्जाद अहमद ने जीत हासिल की है। सज्जाद ने बीजेपी के राकेश महाजन को हराते हुए यह सीट जीती है।
राज्यसभा की तीसरी साटी यानी नोटिफिकेशन-3 से नेशनल कॉन्फ्रेंस के शम्मी ओबेराय ने जीत हासिल की है। बीजेपी उम्मीदवार सत शर्मा ने चुनाव में 32 वोट हासिल करते हुए आखिरी और चौथी सीट जीत ली है। सूत्रों के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के इमरान डार को केवल 22 वोट ही मिले हैं।
क्रॉस वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिला
नेशनल कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, सीपीआई(एम) और निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिलने के बाद, गठबंधन के विधायकों की संख्या 58 हो गई थी। माना जा रहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस चारों सीट जीत जाएगी लेकिन, ऐन वक्त पर क्रॉस वोटिंग की वजह से एक सीट पर बीजेपी ने बाजी मार ली।

