Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी का है, जहां एक मंत्रालय कर्मचारी की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। पीड़ित कर्मचारी रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन लौटने पर उसने देखा कि उसकी बाइक उसी स्थान से गायब थी, जहां वह हर दिन खड़ी करता था। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर में सहायक ग्रेड-03 के पद पर कार्यरत है। वह
आरडीए कॉलोनी
, बोरियाखुर्द में निवास करता है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:20 बजे वह रोज की तरह अपनी हीरो इगनेटर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG04KD4602) को सहकारी समिति भवन के सामने खड़ी करके मंत्रालय जाने वाली बस से ड्यूटी के लिए नवा रायपुर चला गया था। शाम को करीब 6:25 बजे जब वह वापस लौटा, तो देखा कि जहां उसने अपनी बाइक खड़ी की थी, वहां वह नहीं थी। आसपास काफी तलाश करने के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि चोरी हुई बाइक का इंजन नंबर JC59AACGF01916 और चेचिस नंबर MBLJC59AACGF01754 है। वाहन 2012 मॉडल की लाल रंग की हीरो इगनेटर मोटरसाइकिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20,000 रुपये बताई गई है। कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने बाइक चोरी की घटना को होते नहीं देखा। इसके बाद वह 5 नवंबर 2025 को थाना पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी के वक्त कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां मौजूद था या नहीं। रायपुर के बोरियाखुर्द, शंकर नगर, देवेन्द्र नगर और अमलीडीह जैसे इलाकों में हाल के महीनों में वाहन चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस द्वारा कई बार गश्त बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में रात के समय पुलिस की गश्त बहुत कम रहती है, जिससे चोरों को मौका मिल जाता है। वहीं कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं या लगाए ही नहीं गए हैं, जिसके कारण चोरी की घटनाओं का सुराग लगाना मुश्किल हो जाता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में अक्सर वाहन चोर बाइक को शहर से बाहर ले जाकर अलग-अलग हिस्सों में बेच देते हैं या फिर उसके पुर्जों की बिक्री कर देते हैं। इसलिए इस मामले में भी पुलिस ने आसपास के जिलों के कबाड़ बाजारों और संदिग्ध ठिकानों पर नजर रखी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

