मुदलियार
अपने उद्बोधन में निःशुल्क विधिक सहायता, यौन उत्पीड़न, उच्च शिक्षा, साईबर क्राईम, मानव तस्करी तथा नालसा द्वारा जारी विधिक सहायता एवं सलाह हेतु जारी टोल फ्री नं. 15100 के बारे में बाल मजदूर, बाल विवाह, बाल संरक्षण अधिनियम गुड टच एवं बेड टच बच्चों के साथ मैत्री पूर्ण व्यवहार चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए, आईलाईन ठगी से बचने व सतर्क रहने की सलाह दी। उक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालिगल वालिंटियर्स-हरीश षडंगी, आयुष देवांगन, वृहस्पति सिदार, रश्मि बेहरा, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कर्मचारी रविन्द्र बेहरा एवं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़े अतरमुड़ा मांझापारा के प्रधान पाठक एवं समस्त अध्यापक, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

