रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जूटमिल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए झगड़ा और विवाद करने वाले पाँच व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं में पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया। पहला मामला एफसीआई गोदाम क्षेत्र का है। यहाँ गोविंदा सिंह (30 वर्ष) निवासी मोहल्ले में बीते 26 अगस्त को विवाद करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आज जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुँची तो गोविंदा ने पुलिस स्टाफ के सामने गाली-गलौज की और गवाहों को धमकाया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर थाने लाया और आवश्यक कार्रवाई की।
दूसरा मामला छातामुड़ा चौक का है, जहाँ तीन फेरीवाले युवक – शाहीन खान (30 वर्ष), राजिन खान (27 वर्ष) और आरिफ खान (19 वर्ष), मध्यप्रदेश से रायगढ़ आए हुए थे। स्थानीय रहवासियों द्वारा पूछताछ करने पर तीनों ने हंगामा किया और पुलिस की समझाइश भी नहीं मानी। पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुँचकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया। जांच में पाया गया कि वे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त थे। तीसरा मामला सोनूमुडा काली मंदिर के पास का है। यहाँ बलराम साहू (26 वर्ष), शराब के नशे में मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ बलराम साहू ने मोहल्लेवासियों को धमकाते हुए कहा कि कौन मेरे खिलाफ शिकायत कर रहा है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर थाने लाया और कार्रवाई की।
जूटमिल पुलिस ने इन मामलों में शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए इस्तगासा क्रमांक 192/2025, 193/2025 और 194/2025 दर्ज कर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मुकदमा कायम किया। तीनों मामलों को एसडीएम न्यायालय में पेश कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक धनेश्वर उरांव और जितेश्वर चौहान की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सूचना साझा करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि असामाजिक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

