मांझी की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से तय है।
Bihar Cabinet Formula: नई दिल्ली/पटना। बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन का फार्मूला तय हो गया है। बीजेपी और जेडीयू के बीच सरकार गठन को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। बीजेपी अब अपने बाकी सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन पर बातचीत कर रही है। इसी क्रम में HAM के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज गयाजी से दिल्ली पहुंचे हैं। मांझी की मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से तय है।
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा भी पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं और वे भी अमित शाह से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर चिराग पासवान भी आज पटना से दिल्ली जा रहे हैं। दिल्ली में RLJP, HAM और RLM के नेताओं के साथ सरकार गठन को लेकर अहम मीटिंग्स होंगी। सूत्रों का कहना है कि बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अगले 48–72 घंटे में लगभग स्पष्ट हो जाएगी और मंत्री पदों की सूची भी तय होने लगेगी।
सूत्रों के मुताबिक, 6 विधायक पर 1 मंत्री पद का फॉर्मूला लागू हो सकता है, जिसे लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बनती दिख रही है। इसी खाका को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ जेडीयू ने बातचीत पूरी की है। वहीं आज सुबह जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा पटना लौट आए हैं। चर्चा के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और सरकार गठन से जुड़े अहम मुद्दों पर आगे का रोडमैप रखेंगे।
पटना पहुंचकर वे जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक और एनडीए विधायक दल की बैठक की तैयारियों को भी आगे बढ़ाएंगे। जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को बुलाई जा सकती है। माना जा रहा है कि 18 नवंबर तक एनडीए अपना नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके साथ ही सरकार गठन का औपचारिक ऐलान भी किसी भी समय हो सकता है।

