Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज बड़ी सफलता हासिल की गई, जब 50 लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल 27 सक्रिय माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इसे नक्सलवाद के अंत की दिशा में एक स्पष्ट संकेत बताया। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कभी हिंसा और भय का साया था, आज वहां विकास, संवाद और विश्वास की नई रोशनी पहुंच रही है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के हार्डकोर सदस्य भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इसे ”
नक्सलवादी
आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025″ और “नियद नेल्ला नार” योजना की सफलता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि शासन की संवेदनशील पहल, लगातार स्थापित हो रहे सुरक्षा शिविरों और वनांचलों में सरकार के प्रति बढ़ते विश्वास ने ही यह परिवर्तन संभव किया।

