प्रशासन ने संवेदनशील और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
Cyclone Montha LIVE: चेन्नई। चक्रवात मोंथा का लैंडफॉल अब शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अगले 3 से 4 घंटे में पूरी तरह तट को पार करेगा। मोंथा इस समय मछलीपट्टनम और कालींगपट्टनम के बीच, काकिनाडा के आसपास तट से टकरा रहा है। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की जा रही है, जबकि तेज झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के ओडिशा के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने संवेदनशील और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
Bhairavakona Watefalls after heavy rain from cyclone 🌀 #Montha.
This is in Seetharamapuram region of Prakasam district, Coastal AP close Kadapa, Nellore and Prakasam districts border. Prakasam, Nellore and Adjoining Badvel Taluk in Kadapa district received heavy to very heavy… pic.twitter.com/XqyQ22ZvV1
— Naveen Reddy (@navin_ankampali) October 28, 2025
चक्रवात ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) के बढ़ते असर को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार रात सात जिलों में वाहन आवाजाही पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने शाम 8:30 बजे से लेकर बुधवार सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया है। राज्य सरकार ने कहा है कि इस प्रतिबंध के दौरान सिर्फ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी, बाकी सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों को रोका जाएगा।

