Chennai News : चेन्नई। प्यार में ठुकराए जाने की आग में एक युवती ने ऐसा बदला लिया कि 12 राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों में हड़कंप मच गया। चेन्नई की रोबोटिक्स इंजीनियर रेने जोशिल्दा 30 वर्ष को अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने उसके चेन्नई स्थित घर से गिरफ्तार किया है। जोशिल्दा पर आरोप है कि उसने एकतरफा प्यार में अपने सहकर्मी को फंसाने के लिए 12 राज्यों में 21 बार बम धमकियां भेजीं, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, स्कूल, और बीजे मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। इतना ही नहीं, उसने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भरा ईमेल भेजा था।
बता दें कि जोशिल्दा जो 2022 से चेन्नई की मल्टीनेशनल कंपनी डेलॉयट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है, ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता का दुरुपयोग किया। उसने डार्क वेब, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन), और फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाई। पुलिस के अनुसार, उसने अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर के नाम से 21 फर्जी ईमेल आईडी बनाईं, क्योंकि वह उससे एकतरफा प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। फरवरी 2025 में दिविज की किसी अन्य युवती से शादी होने के बाद जोशिल्दा ने बदला लेने की ठान ली।
पुलिस जांच में सामने आया कि जोशिल्दा ने मई से जून 2025 के बीच गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश, और हरियाणा में बम धमकियां भेजीं। गुजरात में उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम को 13, जेनेवा लिबरल स्कूल को 4, दिव्य ज्योति स्कूल को 3, और बीजे मेडिकल कॉलेज को 1 धमकी भरा ईमेल भेजा। 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बाद उसने बीजे मेडिकल कॉलेज को ईमेल भेजकर लिखा, “अब तुम्हें हमारी ताकत का अंदाजा हो गया होगा। कल हमने चेतावनी दी थी, आज एयर इंडिया का विमान क्रैश कर दिया। पुलिस ने इसे मजाक समझा, लेकिन अब समझ गए होगे कि हम खेल नहीं रहे।”
जोशिल्दा की सनक यहीं तक सीमित नहीं थी। उसने दिविज के साथ अपनी फर्जी शादी का सर्टिफिकेट बनाकर ऑफिस में फैलाया और उसके नाम से धमकी भरे ईमेल भेजकर उसे फंसाने की कोशिश की। उसने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन, और होटलों को भी निशाना बनाया, जिसमें एक ईमेल में रेप पीड़िता को न्याय की मांग भी शामिल थी।
अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि 3 जून को एक स्कूल की शिकायत के बाद जांच शुरू हुई। जोशिल्दा की एक छोटी तकनीकी चूक ने पुलिस को उस तक पहुंचाया। साइबर पुलिस ने डिजिटल ट्रेल्स का विश्लेषण कर चेन्नई में रेड डाली और जोशिल्दा को गिरफ्तार किया।
उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या जोशिल्दा के साथ कोई और भी इस साजिश में शामिल था। 9 जून को गुजरात हाईकोर्ट को मिली बम धमकी के पीछे भी उसका हाथ होने का शक है। इस मामले को साइबर अपराध, आतंक फैलाने की साजिश, और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के तहत दर्ज किया गया है।
जोशिल्दा की गिरफ्तारी के बाद 12 राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को लेकर हैरानी जता रहे हैं।