Jagdalpur. जगदलपुर। कलेक्टर आकाश छिकारा ने गुरुवार की सुबह कलेक्टर कार्यालय एवं संयुक्त कार्यालय परिसर में संचालित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और शासन द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई कार्यालयों में कार्यप्रणाली, फाइलों के संधारण और आम नागरिकों से जुड़े कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में समयपालन और अनुशासन अनिवार्य है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

