Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यवासियों के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य’ घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को सुदृढ़ करने के लिए किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में PM-JAY के तहत पंजीकृत अस्पतालों में से 97% आयुष्मान योजना में सक्रिय हैं। यह प्रतिशत देश में सबसे अधिक है और इसे अस्पतालों के विश्वास और योजना की विश्वसनीयता का प्रतीक माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सभी संबंधित संस्थाओं को जाता है, जिन्होंने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और मरीजों के प्रति जिम्मेदारी सुनिश्चित की है।

