Messi Visit Kolkata: कोलकाता। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान हुई भारी अफरा-तफरी के मामले में पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को अदालत ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही हुगली जिले के रिशरा स्थित उनके आवास की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। घटना के तुरंत बाद शनिवार को दत्ता को शहर के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
Messi Visit Kolkata: मेसी के साल्ट लेक स्टेडियम कार्यक्रम में अव्यवस्था फैलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। बड़ी संख्या में फैंस टिकट रिफंड की मांग को लेकर उग्र हो गए थे। किसी भी हिंसक घटना को रोकने के लिए रातभर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। रविवार सुबह दत्ता के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि संभावित विरोध-प्रदर्शन को रोका जा सके।
Messi Visit Kolkata: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, दर्शकों में तब आक्रोश फैल गया जब उन्हें मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी। फैंस का आरोप है कि आयोजकों ने कार्यक्रम का सही प्रबंधन नहीं किया और विशेष मेहमानों को प्राथमिकता देने के कारण आम दर्शकों को परेशानी उठानी पड़ी। महंगे टिकट खरीदने के बावजूद फैंस निराश होकर लौटे, जिसके बाद स्टेडियम में तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।
Messi Visit Kolkata: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर खेद जताते हुए फैंस से माफी मांगी और पूरे मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा की है। वहीं, डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि आयोजकों ने सभी प्रभावित दर्शकों को टिकट राशि लौटाने का लिखित आश्वासन दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

