Raipur. रायपुर। CGPSC घोटाले को लेकर आज पालकों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया के माध्यम से सरकार को आग्रह किया है कि बच्चों का भविष्य देखते हुए उनकी मेहनत को सही अंजाम के तहत बिना भेदभाव के याचिकाकर्ताओं को जांच के परिणाम के अधीन नियुक्ति आदेश जारी करने का निर्देश दिए जाए। गौरतलब है कि ये मामला CGPSC घोटाले को लेकर था। टोमन सोनवानी फिलहाल जेल में है, जिसमें उच्च न्यायलय ने आदेश दिया जिसकी आदेश कॉपी इस खबर के साथ अटैच की जा रही है।
1 करोड़ लेकर टामन गिरोह ने बना दिया डिप्टी कलेक्टर, CBI जांच में खुलासा

