MCB. एमसीबी। जिले में पुलिस विभाग ने तीन थाना प्रभारीयों का तबादला करते हुए नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस क्रम में थाना चिरमिरी के प्रभारी नयन गुप्ता को थाना झगड़ा खांड में पदस्थ किया गया है। उनका यह स्थानांतरण विभागीय पुनर्गठन और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

