Raigarh. रायगढ़। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रायगढ़ जिले की घरघोड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक हुंडई कार से ढाई क्विंटल (257.5 किलो) गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई मादक पदार्थ और संपत्ति की कुल कीमत लगभग 58 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा व डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हुंडई कार में ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहा है। इस पर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने तत्काल टीम तैयार की और नाकेबंदी की। देर शाम संदिग्ध हुंडई कार (क्रमांक CG-29-AS-2077) को रोककर जांच की गई। कार की तलाशी लेने पर 250 पैकेटों में रखा गया 257.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। प्रत्येक पैकेट लगभग एक किलो का था। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष दास पिता बुधराम दास (आयु 26 वर्ष) निवासी ग्राम चीताबहार, थाना दरिमा, जिला सरगुजा के रूप में हुई है।

