Mungeli. मुंगेली। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी कुछ ही घंटों में सुलझा दी। बल्ली और पत्थर से सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले एक अपचारी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना में एक विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल था। मामला दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात का है। प्रार्थी भरत यादव ने थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई अनिल यादव (28 वर्ष) अपने घर से बिना किसी जानकारी के अपनी स्कूटी में निकला था और रात तक घर नहीं लौटा।
अगली सुबह करीब 8 बजे, पंचशील नगर बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला और पास में काले कलर की एक्टिवा खड़ी थी। मौके पर जाकर देखा गया तो मृतक अनिल यादव थे। उनके सिर पर गहरी चोटें थीं। पुलिस ने बताया कि अनिल यादव की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बल्ली और पास पड़े पत्थर से मारकर की गई थी। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025, धारा 302(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर तीन संदेहियों को अभिरक्षा में लिया गया और पृथक-पृथक पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि शराब और सिगरेट पीने को लेकर हुए विवाद के कारण उन्होंने हत्या करने की नियत से पास पड़े पत्थर और बल्ली से अनिल यादव को मारकर गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसे मृत अवस्था में छोड़कर वहां से भाग गए। घटना में प्रयुक्त आलाजरब को घटनास्थल से गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
साहिल टंडन उर्फ भोको, निवासी पंचशील नगर, दुर्ग
भुवन साहू (18 वर्ष 4 माह), निवासी पंचशील नगर, दुर्ग
विधि से संघर्षरत् बालक
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस टीम के अधिकारी और जवानों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इसमें शामिल थे: नि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल। पुलिस का कहना है कि इस घटना ने दिखाया कि शराब और छोटे झगड़े कभी-कभी गंभीर हिंसा में बदल सकते हैं। त्वरित कार्रवाई और सही सूचना के कारण ही यह मामला कुछ ही घंटों में सुलझ पाया। अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे ऐसे मामलों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, युवाओं से कहा गया कि वे शराब और विवाद से दूर रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

