हादसा इतना भयावह था कि टेम्पो में सवार लोग कई फीट दूर सड़क पर जा गिरे, और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Big Accident : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गोंडा रोड पर खुटहना इलाके में एक तेज रफ्तार बस और टेम्पो की भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि टेम्पो में सवार लोग कई फीट दूर सड़क पर जा गिरे, और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
Big Accident :
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी बस ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे टेम्पो से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टेम्पो में सवार 16 लोग उसुलपुर थाना क्षेत्र के इरई गांव से हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में एक वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे। टक्कर के बाद टेम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Big Accident :
जिला प्रशासन के अनुसार, हादसे में मरियम 65 वर्ष, मुन्नी 45 वर्ष, अमजद 45 वर्ष, अजीम 12 वर्ष और फहद 5 वर्ष की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। घायलों में 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Big Accident :
बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने बताया कि हादसा बस की लापरवाही और ओवरटेकिंग के कारण हुआ। पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।