Raipur. रायपुर। राजधानी में एक तरफ देश के गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और देशभर के DGP-IG स्तर के अधिकारी सुरक्षा सम्मेलन के लिए रायपुर में मौजूद हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। धरसीवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिलतरा औद्योगिक इलाके में स्थित एक मोबाइल दुकान में शातिर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है। घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

