हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
Big Breaking : पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह बेंगलुरू-मुंबई नेशनल हाइवे-4 पर मौत बनकर आई एक दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया। एक मालवाहक ट्रक के ब्रेक फेल होने से उसने पुल पर चल रही छह गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीषण आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह लगातार गाड़ियों को रौंदता चला गया। टक्कर के तुरंत बाद वाहनों में आग लग गई, और देखते ही देखते पूरा पुल आग की लपटों में घिर गया। कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
#पुणे नवले पूल येथे झालेल्या भीषण अपघातात दोन कंटेनरच्या मध्ये कार चेपली. यामुळे आग लागल्याने काही जणांचा मृत्यू झाल्याची प्राथमिक माहिती.
ऐन संध्याकाळच्या वेळी झालेल्या अपघातामुळे सिंहगड रस्ता, वारजे, कात्रज देहू बायपास वर प्रचंड वाहतूक कोंडी.#pune pic.twitter.com/e7y2zHM9n7— Brijmohan Patil (@brizpatil) November 13, 2025
फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है, और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने के शुरुआती कारण की पुष्टि हो चुकी है। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

