Air India Express: वाराणसी। मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-765 को उड़ान के दौरान बम होने की धमकी मिली, जिससे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। तुरंत हाई अलर्ट जारी कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Air India Express: फ्लाइट में कुल 182 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता (BDDS), डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी यात्रियों व क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन जांच जारी है।
Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, “सुरक्षा धमकी मिलते ही प्रोटोकॉल के तहत बम खतरा आकलन समिति को सूचित किया गया। सभी सुरक्षा उपाय अपनाए गए। विमान सुरक्षित उतरा और यात्री सुरक्षित हैं। पूरी जांच के बाद ही परिचालन बहाल होगा।”
Air India Express: अधिकारी धमकी देने वाले के स्रोत का पता लगा रहे हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर होटल भेजा गया। घटना से उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं, कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल को सौंपा है।

