सिकंदरपुर/बहराइच। 500 kg explosives recovered before CM Yogi’s arrival in Bahraich: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव के पास 10 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्तौरा आने
सिकंदरपुर/बहराइच। 500 kg explosives recovered before CM Yogi’s arrival in Bahraich: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव के पास 10 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्तौरा आने से पहले एक बड़ी सुरक्षात्मक चूक सामने आई है। जहां एक पेट्रोलियम कंपनी के नाम पर सर्वे का काम करते हुए लगभग 500 किलो अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया है। इस मामले में करीब 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पेट्रोलियम कंपनी के नाम पर विस्फोटक बिछाने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, 3 दिन पहले पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी तीन वाहनों से लगभग 200 लोग हरदी इलाके के विभिन्न गांवों में सर्वे के बहाने पहुंचे थे। जब ग्रामीणों ने उनसे पूछा तो उन्होंने भेड़िया खोजने की बात कही। लेकिन इसके बाद सधुवापुर, लखनापुर, बालासराय, औराही और सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर उसमें विस्फोटक डाल दिया गया।
सूचना के बाद घंटों तक नहीं पहुंची मदद
ग्रामीणों को इस विस्फोटक कार्य के बारे में पता चला, तो वे बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। उन्होंने महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह को सूचित किया। विधायक और ग्रामीण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन घंटों तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा।
विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से मात्र 36 घंटे पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होना किसी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच की मांग की है।

