Raipur. रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10.629 किलोग्राम गांजा, एक पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त कुल सामान की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है।
नाकेबंदी कर पकड़े गए तीन आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर 2025 को एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक पल्सर बाइक में गांजा रखकर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना तिल्दा नेवरा और ACCU की संयुक्त टीम ने कोहका आईटीआई रोड स्थित धान फड़ के पास नाकेबंदी की। दोपहर करीब तीन बजे मुखबिर द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार एक पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 04 MD 3452) आती दिखी। पुलिस ने बाइक को रोककर सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम राजेश यादव, परमेश्वर सेन और हिरेन्द्र निषाद बताया। जब टीम ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें अलग-अलग पैकेटों में 10.629 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने गांजा के अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, और अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए, जबकि बाइक और मोबाइल की कीमत मिलाकर कुल जब्त माल की कीमत लगभग 2.10 लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 494/2025 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
राजेश यादव पिता जगन्नाथ यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी तेजपुर, थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़।
परमेश्वर सेन पिता सीताराम सेन, उम्र 34 वर्ष, निवासी रामनगर, गोपाल नगर, गुढ़ियारी, जिला रायपुर।
हिरेन्द्र निषाद पिता राधाकृष्ण निषाद, उम्र 41 वर्ष, निवासी कोहका कॉलेज के सामने, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर।
अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
इस संयुक्त कार्रवाई में निरीक्षक रमाकांत तिवारी (थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा), निरीक्षक परेश पांडे (प्रभारी, ACCU), उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सहायक उपनिरीक्षक गेंदूराम नवरंग, प्रधान आरक्षक कृपासिंधु पटेल, आरक्षक धनंजय गोस्वामी, प्रकाश नारायण पात्रे, और थाना तिल्दा नेवरा के उपनिरीक्षक पी.आर. साहू, प्रधान आरक्षक जालम साहू, आरक्षक संदीप सिंह, कुलदीपक वर्मा, किशोर शर्मा एवं मधुसूदन वर्मा की विशेष भूमिका रही।
अभियान का उद्देश्य
“ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस नशे के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है। मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस अभियान में अब तक कई गांजा तस्कर, ड्रग्स सप्लायर और रैकेट संचालक पकड़े जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रायपुर रेंज में नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया तंत्र को और मजबूत किया गया है। पुलिस अब सिर्फ तस्करों की गिरफ्तारी तक सीमित नहीं, बल्कि उनके आर्थिक नेटवर्क को ध्वस्त करने पर भी जोर दे रही है। रायपुर पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि या मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

