चंबा। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगान में मंगलवार को चार दिवसीय इंटर कालेज फुटबाल प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुई। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर मदन गुलेरिया ने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की।
सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि चंबा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है चंबा जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए समस्त महाविद्यालय स्टाफ और चंबा वासियों को बधाई भी दी। विधायक ने प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी खिलाडियों को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डाक्टर मदन गुलेरिया ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 16 महाविद्यालयों के 320 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी चंबा को ये प्रतियोगिता कराने की मेजबानी मिली इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।

