देश विदेशलोकसभा चुनाव 2019
जब यहाँ EVM मशीन से अचानक निकल आया सांप, मतदाताओं में मच गई थी खलबली
मामला मय्यिल कंडक्काई का है जहाँ एक मतदान केंद्र पर वीवीपीएटी मशीन से एक छोटा सांप बाहर निकला जिसके कारण अधिकारी और मतदाता सभी घबरा गए।
इसके बाद आनन फानन में सांप को वहां से हटा दिया गया और मतदान केंद्र पर मतदान कुछ समय बाधित रहने के बाद पुन: शुरू हो गया।
बता दें कि कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद पी के श्रीमती (माकपा-एलडीएफ), के सुरेंद्रन (कांग्रेस-यूडीएफ) और सी के पद्मनाभन (भाजपा-राजग) अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है।