5 साल की बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म, कब्रिस्तान में कब्र खोदने वाला रफीक गिरफ्तार

वाराणसी के रेवड़ी तालाब स्थित कब्रिस्तान से निकाले गये पांच साल की बच्ची के शव के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई गई थी। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका है. शव के पोस्टमार्टम के दौरान फोरेंसिक एस्पर्ट ने यह आशंका जताई है और पुलिस को डीएनए प्रोफाइलिंग कराने की सलाह दी है. उधर, इस घिनौने कृत्य के मामले में पकडे़ गये कब्र खोदनेवाले युवक मोहम्मद रफीक को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
कब्रिस्तान में हुई थी घिनौनी हरकत
बता दें कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के सदानंद बाजार की पांच वर्षीय बीमार बच्ची की उपचार के दौरान अस्पताल में पिछले बुधवार को मौत हो गई थी. उसी रात 9.30 बजे बच्ची का शव भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ीतालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था. दूसरे दिन गुरूवार को बच्ची के पिता बेटी की कब्र देखने गए थे. कब्र के ऊपर की मिट्टी असामान्य प्रतीत होने पर उन्हें शंका हुई. इसके बाद उन्होंने परिचितों को सूचना दी. लोग इधर-उधर शव की तलाश कर रहे थे. तभी एक कोने में रफीक को उस बच्ची के शव के साथ सोता हुआ पाया गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रफीक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़िए – Anushka Sharma Hugs Virat Kohli: फाइनल में भारत की हार के बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को गले लगाकर दी सांत्वना, इमोशनल मोमेंट का फोटो वायरल
पोस्टमार्टम के दौरान जताया गया संदेह
बच्ची के शव के साथ अनहोनी की आशंका जताने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. तीन डॉक्टरों के पैनल और दो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ. फोरेंसिक एक्सपर्ट को संदेह हो गया कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने डीएनए जांच कराने की सलाह दी है.