मोदी सरकार के कैबिनेट की आज आखिरी बैठक, 13 पॉइंट रोस्टर पर अध्यादेश ला सकती है सरकार
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक है। बताया जा रहा है कि मौजूदा मोदी सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी कैबिनेट बैठक है। लिहाजा इस बैठक में सरकार आज कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है। जानकारी के मुताबिक इसमें 13 प्वाइंट रोस्टर पलटने से संबंधित अध्यादेश लाने पर सरकार मुहर लग सकती है।
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की नौकरियों में अनसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने के नए तरीके ’13 पॉइंट रोस्टर’ को लेकर विरोध जारी है।
सुप्रीम कोर्ट ने पुराने 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागू करने को लेकर मानव संसाधन मंत्रालय और यूजीसी द्वारा दायर स्पेशल लीव पिटीशन को 22 जनवरी को ही खारिज कर दिया था। बाद में सरकार ने पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी जिसे कोर्ट ने 28 फरवरी को खारिज कर दिया था।
इस मसले पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि जरूरत पड़ी तो सरकार अध्यादेश लाकर 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम को रद्द कर देगी।
बताया जा रहा है कि मोदी सरकार आज अपनी आखिरी कैबिनेट मीटिंग में इस पर अध्यादेश लाने पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि ‘200 प्वाइंट रोस्टर’ को लेकर अध्यादेश भी लाया जा सकता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस ओर पहले ही संकेत दे दिए हैं।
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में दिल्ली मेट्रो फेस 4 को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। साथ ही बिहार के बक्सर और यूपी के खुर्जा सहित 5 स्थानों पर थर्मल पावर प्लांट बनाने को भी को भी मंजूरी मिल सकती है। वहीं ये भी माना जा रहा है कि कुछ और सौगातों का भी ऐलान आज की कैबिनेट की बैठक में हो सकता है।