23 मई को पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल……. कहा न्याय योजना होगी गेमचेंजर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सारे सीटों पर प्रत्याशी भी तय हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि चार सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्याय योजना का उल्लेख सबसे पहले छत्तीसगढ़ में किया था, हमें प्रसन्नता है कि इस योजना के ऐलान के लिए छत्तीसगढ़ को चुना।
भारत की 20% आबादी को इस योजना के तहत सीधे लाभ मिलने जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने 6 हजार रुपए सालाना देने की बात कही है वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने 12 हजार तक न्यूनतम वेतन उपलब्ध कराने की कोशिश है। जिस तरह मनरेगा पूरे विश्व में अनूठी योजना थी, उसी तरह यह भी पूरे विश्व में सबसे अलग है।
भाजपा पर तंज कसते हुवे उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेताओं पर केंद्रीय नेतृत्व का ऐतबार नहीं रहा इसीलिए यहां के नेताओं की नहीं चली और सभी सीटों पर नए लोगों को उतारना पड़ा। बीजेपी के परिवारवाद पर बोले भूपेश बघेल जुदेव परिवार कश्यप परिवार सभी राजनीति में है और किस मुंह से ये लोग परिवारवाद की बात कहते हैं। सारे परिवारवाद तो भाजपा में है।
भाजपा की सरकार बुरी तरह विफल रही है. एक भी काम नहीं किए हैं जिसे लेकर जनता के बीच जा सकें। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बीच वो भावनात्मक ढंग से भावनाओं को भड़काना चाहते हैं जबकि मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। कमने ने कहा कि मैं गुजरात बिहार उत्तरप्रदेश और गुजरात भी गया पूरे देश में परिवर्तन की लहर है। इसलिए यह योजना लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगा। 23 मई को पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।