देश विदेशलोकसभा चुनाव 2019

23 मई को पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल……. कहा न्याय योजना होगी गेमचेंजर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सारे सीटों पर प्रत्याशी भी तय हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि चार सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्याय योजना का उल्लेख सबसे पहले छत्तीसगढ़ में किया था, हमें प्रसन्नता है कि इस योजना के ऐलान के लिए छत्तीसगढ़ को चुना।

भारत की 20% आबादी को इस योजना के तहत सीधे लाभ मिलने जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने 6 हजार रुपए सालाना देने की बात कही है वहीं कांग्रेस की सरकार बनने पर हर महीने 12 हजार तक न्यूनतम वेतन उपलब्ध कराने की कोशिश है। जिस तरह मनरेगा पूरे विश्व में अनूठी योजना थी, उसी तरह यह भी पूरे विश्व में सबसे अलग है।

उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोग इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से ऊपर आएंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वादों को पूरा किया है उससे विश्वास बढ़ा है अब पूरे देश में कांग्रेस को विश्वास मिलेगा। 60 महीने बनाम 60 दिन की तुलना की जा सकती है. उन्होंने रोजगार देने 15 लाख और अच्छे दिन की बात कही थी पर पूरा नहीं हुआ. महंगाई कम करने की बात कही थी पर कम नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ में जो वादा हमने किया था उसे पूरा किया है। 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य हो या कर्जमाफी सारे काम जो कांग्रेस ने कहे थे उसे कर दिखाया है।

भाजपा पर तंज कसते हुवे उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेताओं पर केंद्रीय नेतृत्व का ऐतबार नहीं रहा इसीलिए यहां के नेताओं की नहीं चली और सभी सीटों पर नए लोगों को उतारना पड़ा। बीजेपी के परिवारवाद पर बोले भूपेश बघेल जुदेव परिवार कश्यप परिवार सभी राजनीति में है और किस मुंह से ये लोग परिवारवाद की बात कहते हैं। सारे परिवारवाद तो भाजपा में है।

भाजपा की सरकार बुरी तरह विफल रही है. एक भी काम नहीं किए हैं जिसे लेकर जनता के बीच जा सकें। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बीच वो भावनात्मक ढंग से भावनाओं को भड़काना चाहते हैं जबकि मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। कमने ने कहा कि मैं गुजरात बिहार उत्तरप्रदेश और गुजरात भी गया पूरे देश में परिवर्तन की लहर है। इसलिए यह योजना लोकसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होगा। 23 मई को पूरे देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button