सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई टॉप ट्रेंड कर रहा है, लोग जेसीबी का अलग अलग तरह से जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जेसीबी मशीन पर आ रहे मिम्स की बाढ़ आ चुकी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने जेसीबी मशीन पर खड़े होकर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने मजाक में लिखा है कैरियर चेंज।

बता दें कि सनी लियोनी की यह फ़ोटो फेसबुक इंस्टाग्राम और टि्वटर पर वायरल हो गया है, लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर जेसीबी की आमद हो गई है और लोग इसके मिम्स तरह-तरह के शेयर कर रहे हैं।
सनी लियोन भी इस वायरल शेयर से पीछे नहीं रही उन्होंने भी अपनी फ़ोटो शेयर की है एक युवकने तो उनकी मीम को गाने में तब्दील कर बेबी डॉल में जेसीबी की बना दिया है