देश विदेश
मुंबई में एयर होस्टेस ने अंडरगारमेंट्स में छुपा रखा था 1 करोड़ का सोना, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस के बैग से करीब 4 किलो सोना बरामद हुआ है। यह महिला दुबई से मुंबई एक निजी विमान से पहुंची थी। महिला ने बैग में रखे अंडरगारमेंट्स के बीच सोना छिपा रखा था। पुलिस के मुताबिक वह सोना छिपाकर भागने की कोशिश कर रही थी।
शक होने पर पुलिस अधिकारियों ने उस पकड़कर पूछताछ शुरू की और फिर तलाशी के दौरान सोना मिला। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि दुबई में एक शख्स ने उसे इस काम के लिए 60 हजार रुपए देने का वादा किया था।
एयर होस्टेस के मुताबिक मोहम्मद नाम के शख्स ने उसे प्लेन के वॉशरूम में यह पार्सल दिया था और एयरपोर्ट पर जांच होने के बाद उस महिला को यह पार्सल किसी शख्स को देना था।