7000 मोदी जैकेट बिक गए 2 महीनों में ही , बाजारों में खादी की अच्छी डिमांड
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने सोमवार को बताया कि वर्ष 2018-19 में खादी उत्पादों की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 3,215.13 करोड़ रुपए की हो गई। इस दौरान हाथ से बुने खादी वस्त्र का उत्पादन 16 प्रतिशत बढ़कर 1,902 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया।
वर्ष 2004-14 में यह वृद्धि दर क्रमशः 6.48 प्रतिशत और 6.82 प्रतिशत थी। केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा, ‘हमारे तैयार (सिले सिलाए) उत्पादों में नमो जैकेट सभी आयु वर्ग के खरीदारों का पसंदीदा उत्पाद रहा केवल ‘नमो ऐप’ के माध्यम से पिछले दो महीनों में केवीआईसी से 7,000 मोदी जैकेट खरीदे गए।
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, हमारे अधिकांश बिक्री केन्द्रों पर प्रतिदिन कम से कम 200 मोदी जैकेट और कुर्ते बेचे जाते हैं।’ उन्होंने कहा, उन्हें 2019-2020 के अंत तक खादी की बिक्री 5,000 करोड़ रुपए से भी अधिक होने की उम्मीद है।