मेडिकल चेकअप जारी, पाकिस्तान के बिटिंग द रिट्रीट के बाद अभिनंदन को सौंपा जायेगा… एयर वाईस मार्शल पहुंचे बाघा बॉर्डर…
अब से बस कुछ ही देर में विंग कमांडर अपने वतन में होंगे। कैप्टन अभिनंदन को लेकर पाक फोर्सेस अब लाहौर पहुंच चुकी है, जहां से उन्हे बाघा बोर्डर पहुंच चुकी है। लाहौर से बाघा की दूरी 23 किलोमीटर की है।
हालांकि खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान में बिटिंग रिट्रीट के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान के हवाले किया जायेगा। माना ये जा रहा है कि एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग सकता है।
आज भारत ने अपनी तरफ से बिटिंग द रिट्रीट रद्द कर दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान ने बाघा बोर्डर पर आज बिटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है।

बाघा बोर्डर में कुछ देर में कागजी कार्रवाई के बाद कैप्टन अभिनंदन को रेड क्रास के हवाले कर दिया जायेगा, जहां से वो बाघा बोर्डर के जरिये अटारी सीमा में दाखिल होंगे। उनका मेडिकल चेकअप इस वक़्त चल रहा है जैसे ही चेकअप पूरा होगा उन्हें भारत को सौप दिया जाएगा।