बेटी की वीडियो हुई वायरल तो पिता ने लगा ली फांसी, भाई को आया अटैक, दो की मौत से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना के एक गांव में बेटी की फोटो वायरल हुई तो पिता ने फांसी लगाकर जान दे दी साथ ही जब भाई की आत्महत्या करने की खबर छोटे भाई को नहीं मिली तो खबर सुनकर छोटा भाई सदमें आ गया और दिल का दौरा आने से उसकी भी मौत हो गई।
घर में एक साथ हुई दो मौतों से परिजनों में हाहाकार मच गया। परिजनों की ओर से इस मामले में फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बता दें कि युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर करीब तीन महीने पूर्व युवती और युवक के परिजनों में विवाद हो गया था। युवती की मां की रिपोर्ट पर युवक पक्ष के पिता और भाई समेत छह के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवती पक्ष का आरोप है कि गुरुवार देर शाम युवती के घर पहुंचकर आरोपी पक्ष ने उसके पिता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मामला पुलिस तक जब पहुंचा तो पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए बुलाया, वहीं युवक का आरोप था कि युवती की मां समझौते के नाम पर 15 लाख रूपये की डिमांड कर रही है।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवती के कुछ फोटो वायरल हो गए। इससे परेशान युवती के पिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों की मानें तो आत्महत्या की घटना के पीछे दो-तीन दिन पहले हुवे विवाद को मुख्य वजह बताई जा रहा है। कहा जा रहा है कि युवती के पिता को लगातार धमकी मिल रही थी। बता दें कि युवती का पिता टेम्पो चलाता था।
बताया जा रहा है कि जब से युवक पक्ष जेल से जमानत पर बाहर आया तब से लगातार धमकी दी जा रही थी। युवती के पिता पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा था।
इस मामले में एसपी ने कहा कि मृतक पक्ष का गांव के ही दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है, आत्महत्या के लिए उकसाने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।