दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘ठाकरे’ के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बन रही है। फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की शूटिंग के लिए विवेक ओबरॉय होली के दिन काशी पहुंचे। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोल में हैं।
बता दें कि उन्होंने पीएम मोदी के ही गेटअप में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की और फिर होने वाली शूटिंग में हिस्सा लिया।बुधवार को पीएम के बायोपिक पर बनने वाली फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है जिसके बाद अब फ़िल्म की शूटिंग तेज हो गयी है।
बता दें कि पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को देखते हुए इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। इसे चुनाव से जोड़ने पर फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि यह पब्लिक डिमांड पर किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी।
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में विवेक ओबरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और राजेंद्र गुप्ता भी हैं।