पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से आज करेंगे संवाद, शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश के लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग तबकों से ‘नमो एप’ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद कर भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान को शुरू करेंगे।
वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं से जहां चुनाव की तैयारियों, सरकार के काम और जनता की अपेक्षाओं पर बातचीत करेंगे तो अन्य लोगों से भी बात करेंगे।
भाजपा का दावा है कि इस महासंवाद के जरिये प्रधानमंत्री प्रदेश के 1495 मंडलों के कार्यकर्ता सीधी बात करेंगे। देश के 14 हजार संगठनात्मक मंडलों व 986 जिलों एवं महानगरों के भाजपा कार्यकर्ता वांलिटियर्स और प्रमुख नागरिक मोदी से सीधे जुड़ेंगे।
प्रदेश मंत्री और कार्यक्रम प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि 28 फरवरी के संवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सैनिक, अधिवक्ता, शिक्षक, डॉक्टर, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और नागरिकों से संवाद करेंगे।
इसका सजीव प्रसारण भाजपा के फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल, यू-ट्यूब चैनल के कई एप प्लेयर्स के माध्यम से भी देखा जा सकता है और हिस्सा भी लिया जा सकता है। महासंवाद के प्रसारण की तकनीकी जिम्मेदारी भाजपा के आईटी विभाग को सौंपी गई है। जिसकी मॉनीटरिंग प्रदेश प्रवक्ता आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक संजय राय करेंगे