किसकी मां की मजाल है जो गेट बंद कर दे..किसका आदेश है…भेजो जेल. SDM पर भड़के केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जो वर्तमान में बक्सर से सांसद हैं और भाजपा ने उन्हें दोबारा इसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वह शनिवार की शाम को बक्सर के किला मैदान में एसडीएम केके उपाध्याय से न सिर्फ उलझ गए बल्कि उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा।
इस दौरान बिना दबाव के एसडीएम मंत्री को कानून उल्लंघन की बात समझाने की कोशिश करते हुए नजर आए। अश्विनी को गुस्से में देखकर उनके कार्यकर्ता भी तैश में आ गए। लगभग दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए बंद गेट को खुलवा दिया।
जब अश्विनी चौबे की गाड़ी मैदान से बाहर निकलने लगी तो एसडीएम ने उन्हें रोका इससे नाराज चौबे गुस्से में गाड़ी के अंदर से ही चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा, ‘क्या बात है बोलो। किसकी मां की मजाल है कि गेट बंद कर दे। मुझे हथकड़ी लगवाओगे, लो लगा दो। खबरदार तमाशा मत करिए आप लोग। किसका आदेश है।’ इसपर एसडीएम ने कहा कि चुनाव आयोग का आदेश है। बिना इजाजत वाली गाड़ियों को जब्त करना है।