घर घुसकर युवक की हत्या, धारदार हथियार से वार करने के मिले निशान, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.. – INH24 |
छत्तीसगढ़

घर घुसकर युवक की हत्या, धारदार हथियार से वार करने के मिले निशान, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस.. – INH24


छुईंखदान। छुईंखदान क्षेत्र के अमलीडीह कला गांव में 18 वर्षीय युवक देव प्रसाद वर्मा का उसके ही घर में खून से लथपथ शव मिला है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के गंभीर निशान मिले हैं.

घटना के समय माता पिता और बड़ी बहन मनरेगा में मजदूरी करने गये थे और छोटी बहन घर में ही नहा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. प्रथम दृष्टया कुल्हाड़ी के हत्या करने का मामला लग रहा है. मृतक छात्र देवप्रसाद वर्मा ने इसी साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा दिलाई थी. युवक की निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.



Source link

Related Articles

Back to top button