देश विदेशमध्यप्रदेश
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी कैलाश गुरु का निधन, कुछ महीनों से बीमार थे
उज्जैन -एमपी के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी कैलाश गुरु का निधन हो गया है, बताया जाता है कि पुजारी जी कुछ महीनों से बीमार थे और हार्ट की बीमारी के चलते ट्रांसप्लांट करवाया था। पुजारी जी इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती थे, वहां उनका इलाज चल रहा था, आज ही उज्जैन लाए थे शाम को 5.30 पर घबराहट हुई और अंतिम सास ली।
पुजारी जी के मौत के बाद परिवार में शोक व्याप्त है। बता दें अंतिम पुजारी कैलाश गुरु की अंतिम यात्रा शनि मंदिर नई पैठ बंबा खाने से प्रातः काल 10:30 बजे से निकलेगी।