Madhya Pradesh: ग्वालियर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार – INH24
ग्वालियर, 2 अगस्त : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद एक महिला की हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश जादौन तड़के हुई गोलीबारी में घायल हो गया. उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस को जादौन के ठिकाने के बारे में सूचना मिली थी और उन्होंने कंपू थाना क्षेत्र में शिवपुरी लिंक रोड पर उसकी मोटरसाइकिल का पीछा किया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम उसके पीछे आई तो आरोपी ने रेलवे ट्रैक के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी और पुलिस पर गोलियां चलाईं और जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. यह भी पढ़ें : BJP Leader Attack on Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ईडी रेड वाले बयान पर भाजपा नेता की प्रतिक्रिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका
एसपी ने बताया कि मुरैना निवासी आकाश और शुभम जादौन कुछ दिन पहले हुई अनीता गुप्ता की हत्या में शामिल थे. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दोनों ने 29 जुलाई को अनीता गुप्ता की उनके घर पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि शुभम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि मुख्य आरोपी आकाश फरार था.