लड़की को छत से नीचे फेंकने का LIVE वीडियो, ये VIDEO देखकर कांप जाएगी आपकी रूह |
#SocialBreaking NewsCGTOP36देश विदेश

लड़की को छत से नीचे फेंकने का LIVE वीडियो, ये VIDEO देखकर कांप जाएगी आपकी रूह



नई दिल्ली: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक शख्स ने एक नाबालिग को छत से फेंक दिया। घटना दिल्ली के अमन विहार के इलाके की बताई जा रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायररल हो रहा है। आरोपी पेशे से डीलर है। उसकी पहचान मोनू सक्सेना के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों घर की छत पर खड़े होकर झगड़ा कर रहे है। इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने उसे थप्पड़ मारकर नीचे फेंक दिया। लड़की सीधा सड़क पर जाकर गिरी और दर्द से चिल्लाने लगी।
इस दौरान आसपास इलाके की कई औरतें वहां खड़ी थी लेकिन कोई लड़की की मदद को आगे नहीं आया। बाद में कुछ लोगों ने आरोपी बिल्डर को पुलिस में जाने की बात कही तो कहने लगा कि जो करना है कर लो फिर छूट कर आ जाऊंगा। इस दौरान वह गाली गलौज करता भी नजर आया।
वीडियो में लड़की और आरोपी को मकान पर कब्जे की किसी बात पर झगड़ते हुए देखा जा सकता है। बिल्डर उसे नीचें फेंकने की धमकी देता है। लड़की चिल्लाती है। बिल्डर कहा है तू मेरे मकान पर कब्जा करेगी, उधर लड़की बोलती है तू मेरे मकान पर कब्जा करेगा और फिर आरोपी आगे आकर लड़की को थप्पड़ मारकर नीचे फेंक देता है। मौके पर मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार है। रोहिणी डीसीपी ने सोशल मीडिा प्लैटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर बताया कि शिकायतकर्ता के बयान के आधाक पर बीएनएस की धारा 115/126(2)/351(3)/79 के तहत अमन विहार थाने में एफआईआर दर्ज कतर ली गई है और मामले की जांच जारी है।



Related Articles

Back to top button