गर्मियों में ज्यादातर लोगों के घरों में एसी चलाकर सोया जाता है। गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि लोग बिना ठंडक के रह नहीं पा रहे हैं। ज्यादातर आपने देखा होगा कि जो लोग ऐसी में सोते हैं वह रात के समय अपने कमरे में एक बर्तन में पानी रखकर सोते हैं। हर किसी के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों करते हैं और इसके क्या फायदे होते हैं। तो आइए आगे आर्टिकल में इससे जुड़े फायदे जानते हैं।
कमरे में पानी भर कर रखने से क्या होते हैं फायदे?
-एसी की ठंडी और सुखी हवा स्किन को डिहाइड्रेट कर सकती है कमरे में पानी रखने से त्वचा की नमी बनी रहती है। बाजार की महंगी चीजों से बेहतर यह उपाय है यानी पानी का बर्तन एक नेचुरली और इको फ्रेंडली विकल्प है जो बिना बिजली के काम करता है।
-नमी भरी हवा शरीर को रिलैक्स करती है और गहरी नींद में मदद करती है इससे आप सुबह ज्यादा फ्रेश महसूस करते हैं।
-बच्चों को सुखी हवा से जल्दी सर्दी जुकाम और स्किन इरिटेशन हो सकता है। कमरे में पानी रखने से बच्चों के लिए आरामदायक माहौल बनता है।
-रात भर एसी की हवा गला और नाक सुख देती है पानी की मौजूदगी से हवा में थोड़ी नमी रहती है जिससे सूखा गला और बंद नाक की समस्या कम होती है।
एसी चलने से कमरे की हवा सूख जाती है जिससे ड्राइनेस बढ़ती है पानी का बर्तन कमरे में नमी बनाए रखना है और त्वचा और सांस लेने में राहत मिलती है।