Vegetable Idli Recipe For Kids: बच्चों का टिफिन हेल्दी भी होना चाहिए और टेस्टी भी, ताकि वो बिना नखरे किए पूरा खाना खा लें. रोज-रोज एक ही तरह का खाना देखकर बच्चे बोर हो जाते हैं, ऐसे में कुछ नया, मजेदार और पौष्टिक ट्राई करना ज़रूरी है. अगर आप भी हर सुबह यही सोचते हैं कि आज टिफिन में क्या दें, तो आपके लिए वेजिटेबल इडली एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यह डिश न सिर्फ हेल्दी है, बल्कि देखने में रंग-बिरंगी और खाने में इतनी टेस्टी होती है कि बच्चे इसे बिना सांभर या चटनी के भी मजे से खा लेते हैं.
बच्चों को लंच में दें वेजिटेबल इडली, स्वाद-सेहत का परफेक्ट कॉम्बो, रेसिपी
ये इडली सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि पोषण में भी भरपूर होती है.
क्यों दें वेजिटेबल इडली?
दरअसल, वेजिटेबल इडली में आप कई तरह की सब्ज़ियां जैसे गाजर, बीन्स, प्याज़, टमाटर और कॉर्न डाल सकते हैं, जिससे ये और भी हेल्दी बन जाती है. ये इडली सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि पोषण में भी भरपूर होती है. इसमें मौजूद रवा (सूजी) और दही पेट के लिए हल्के होते हैं और सब्जियों के कारण इसमें फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर रहते हैं.