Breaking NewsCGTOP36Youth Corner

कौड़ियों के दाम में मिल रहा नया वीवो स्मार्टफोन के दो हैंडसेट Vivo Y100 और Vivo Y100A, की गई इतनी कटौती

नया वीवो स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, कंपनी ने अपने दो हैंडसेट Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत में कटौती कर दी है. वीवो वाई100 को फरवरी में तो वहीं वाई100ए को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. दोनों ही डिवाइस की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है।

Vivo Y100 की नई कीमत

कीमत में कटौती के बाद अब Vivo Y100 की नई कीमत 23 हजार 999 रुपये है, इस दाम में आप लोगों को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.

Read Also – यहां किराए पर मिलती है गर्लफ्रेंड और पत्नी, कीमत जान दंग रह जायेंगे आप

Vivo Y100A की नई कीमत

हैंडसेट की कीमत में कटौती के बाद अब इस डिवाइस के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Vivo Y100A 5G : ऑफर्स डिटेल

इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आईसीआईसीआई, येस बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 2 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है. इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीदा जा सकता है।

Read Also – पैसिफिक मॉल के 9 स्पा सेंटर देह व्यापार, 61 लड़कियां और 39 लड़के हिरासत में

Vivo Y100 और Y100A के फीचर्स

वीवो वाई100 में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं वीवो वाई100ए में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. दोनों ही वीवो मोबाइल फोन कलर चेंजिंग ग्लास बैक पैनल के साथ आते हैं. दोनों ही डिवाइस में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 90 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, 44 वॉट फ्लैशचार्ज सपोर्ट समेत कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं.

Vivo Y100A 5G : सेल्फी के लिए दोनों ही मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आप लोगों को दोनों ही फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फोन में जान फूंकने का काम करेगी. बता दें कि Vivo Y100 में 128 जीबी स्टोरेज तो वहीं Vivo Y100A में आप लोगों को 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!