बिजनेस

और महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल, आज जारी हुवे नए दाम, ऐसे जानें आपके शहर की कीमत

सरकारी तेल कंपनियों ने आज (12 जून) सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज लगातार 23वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं. आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार के एक्साइड ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे. सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी. इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया.

Read Also – Janjgir – राहुल को बचाने सरकार ने झोंकी पूरी ताकत, बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प जा रहा बनाया

अभी और महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से लोगों को महंगाई के मार झेलनी पड़ सकती है. आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों मे इजाफा देखने को मिल सकता है. दरअसल, भारत जिस कच्चे तेल को खरीदता है उसके दाम एक दशक के उच्च स्तर 121 डॉलर प्रति बैरल पर है. कच्चे तेल की इतनी कीमत फरवरी/मार्च 2012 में दर्ज की गई थी.

जानें क्या है आपके शहर का रेट?

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर

Read Also – महासमुंद- कस्टडी में रहने के बाद जेल भेजे गए आरोपित की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर

– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर

– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

Read Also – छत्तीसगढ़ – बीते महीनों में हाथियों मार डाले कई ग्रामीण, हाथी ने युवक को पटककर मारा

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दामों को ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली कई और चीजों की भी कीमतों को प्रभावित करती है. दरअसल, कच्चे तेल का इस्तेमाल 2 हजार से भी ज्यादा चीजों के निर्माण में कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होता है.

Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.
प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने CGTOP36 के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें

Related Articles

Back to top button