सलमान खान ने शेयर किया दबंग 3 का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘दबंग 3’ फ्लोर पर है और फिल्म से जुड़े आए दिन कोई ना कोई तस्वीर सामने आती रहती है। अभिनेता ने खुद फिल्म से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हुई है। अब सलमान ने फिल्म की तारीख का खुलासा करते हुए पहला पोस्टर शेयर किया है।
बता दें कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के खास शहर से शुरू हुई थी जहाँ उनके डांस का वीडियो वायरल हुवा था। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में सलमान पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं।
सलमान ने इस पोस्टर में केवल अपनी वर्दी की झलक शेयर की है। हालांकि पोस्टर में उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उनके छाती पर लगा बैच जिसपर उनका नाम चुलबुल पांडे लिखा हुआ है, साफ नजर आ रहा है। पोस्टर के साथ अभिनेता ने कैप्शन देते हुए लिखा है ‘चुलबुल पांडे इज बैक’ यानी कि चुलबुल वापस आ गया है।’ पोस्टर पर फिल्म की रिलीजिंग तारीख भी लिखी हुई है।
फिल्म इसी साल 20 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इसी साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ भी रिलीज होने जा रही है। इससे पहले सलमान मुंबई की सड़कों पर भरी गर्मी में साइकलिंग कर रहे थे। साथ ही उनके कुछ बॉडीगार्ड भी उनके साथ चल रहे थे। फोटोग्राफरों को देख बॉडीगार्ड समेत सलमान खान भी गुस्सा हो गए और तस्वीरें निकालने के लिए मना भी करते नजर आए।
’दबंग 3′ की शूटिंग के लिए फिल्म सिटी में तीन सेट तैयार किए गए हैं, एक मंदिर, एक घर एक लेक। बता दें कि इंदौर से फिल्म ‘दबंग 3’ का पहला फेज खत्म कर सलमान इन दिनों मुंबई वापिस लौट चुके हैं। अब फिल्म की आगे की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में ही चल रही है।