सलमान – कैटरीना को इस बात से लगता है डर, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा
सलमान खान इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में कटरीना कैफ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं, शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और प्रोमो भी चैनल पर आने लगा है। कपिल शर्मा शो में सलमान-कटरीना कैफ फिल्म भारत का प्रमोशन करेंगे। कपिल के शो में सलमान खान और कटरीना कैफ ने अपने कई सीक्रेट्स का खुलासा किया। शो के दौरान कपिल ने दोनों स्टार्स से उनके डर के बारे में पूछा।
जानें सलमान-कटरीना ने क्या जवाब दिया –
सलमान ने खुलासा करते हुए कहा- ”मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है. पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है. मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए.”
वीकेंड में आने वाले कपिल शर्मा शो में इस बार दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है. दूसरी तरफ, सलमान खान की मचअवेटेड मूवी भारत 5 जून को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. मूवी के सभी गाने काफी हिट हो चुके हैं. सलमान, कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।